पुलिस का दबाव पडते ही बंधी घिग्घी- विक्की त्यागी के बेटे ने किया सरेंडर

पुलिस का दबाव पडते ही बंधी घिग्घी- विक्की त्यागी के बेटे ने किया सरेंडर

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही चरथावल पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से दबाव में आए कुख्यात विक्की त्यागी के गैंगस्टर पुत्र ने अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट द्वारा सरेंडर करने वाले गैंगस्टर को जेल भेज दिया गया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर चरथावल पुलिस की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के दबाव में आते हुए कुख्यात विक्की त्यागी के बेटे अर्पित त्यागी ने पुलिस के हाथ लगने से पहले ही अदालत पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है।

गैंगस्टर की कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अर्पित त्यागी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। फरार चल रहे गैंगस्टर ने जब अपनी जान बचती हुई नहीं देती तो उसने पुलिस के हाथों लगने से पहले ही चोरी-छिपे अदालत में पहुंचकर सरेंडर करना मुनासिब समझा। चोरी-छिपे अदालत में सरेंडर करके जेल गया गैंगस्टर अर्पित त्यागी इससे पहले नियाजी पुरा निवासी समर जहां हत्याकांड में जेल जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने 28 मार्च को विक्की त्यागी के बेटों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्यवाही की थी। विक्की त्यागी के बेटे रक्षित त्यागी ने आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए एक गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियां अंजाम देना शुरू कर रखा था। उसके गैंग में भाई अर्पित त्यागी, रितिक और एक अन्य व्यक्ति विनोद शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top