कांबिंग के दौरान गिरफ्तार हुए शातिर वाहन चोर - गाड़ियां..
मुजफ्फरनगर। पहले तो पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोरों को मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके बाद कांबिंग के दौरान पकड़े गए इनके साथी दो बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कई गाड़ियां बरामद की है।
मुजफ्फरनगर की रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीती रात एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में नई मंडी पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को मुठभेड़ के बाद निजाम पुत्र आस मोहम्मद निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद, दीपांशु पुत्र विपिन निवासी थाना टीपी नगर मेरठ को घायलावस्था में तथा अनुज पुत्र प्रमोद निवासी ईकोटेक तीन गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया था। इस मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों के दो साथी विशाल पुत्र अशोक निवासी सादुल्लापुर थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्ध नगर व आकाश ठाकुर पुत्र ठाकुर सिंह निवासी मोहन नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को आज गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान इन दोनों बदमाशों ने नई मंडी थाना इलाके से एक बलेनो कर चोरी करने तथा अन्य जगहों से भी कार चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बलेनो कार ग्रे कलर नंबर DL SC T 1256 जो नई मंडी थाना इलाके से चोरी हुई थी, दूसरी बलेनो कार नंबर UP 16 CK 4483 तथा तीसरी बलेनो कार बिना नंबर की तथा कार चोरी के उपकरण भी बरामद किए। पुलिस पूछताछ में इन शातिर चोरों ने बताया कि वह अलग-अलग इलाकों में घूम कर रैकी करके कुछ एलन के स्केनर डिवाइस की सहायता से गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ियों को चोरी कर लेते थे। इन दोनों शातिर वाहन चोरों के खिलाफ विभिन्न स्थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
इस गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नई मंडी बबलू सिंह वर्मा, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, विनीत मलिक, हेड कांस्टेबल सुमित त्यागी, इरफान अली, रजनीश शर्मा, अमित कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, देवेंद्र सैनी, हिमांशु मलिक, कैलाश कुमार थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर शामिल रहे। इस प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के साथ सीओ नई मंडी रूपाली राव भी मौजूद रही।