ट्रांसफार्मर तार चोर गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर तार चोर गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार

शामली। पुलिस ने ट्रांसफार्मरों से तार चोर करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये इनामी बदमाश के पांच साथी पूर्व में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है, जबकि पकड़ा गया शातिर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के तार बेचने के बाद एकत्र की गई धनराशि, तमंचा व कारतूस भी बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा लगातार इनामी/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना थानाभवन पुलिस ने आज सूचना के आधार पर चरथावल तिराहे से ट्रांसफार्मर के तार चोरी करने वाले गैंग के इनामी बदमाश को चरथावल तिराहे से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। उक्त धनराशि उसने ट्रांसफार्मर से तार चोरी करने के बाद उन्हें बेचकर एकत्र थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आफताब पुत्र इकबाल निवासी पीर वाली गली थाना मंडी बताया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि विगत 12 अक्टूबर की रात्रि थानाभवन थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बेहटा याकूबपुर स्थित बिजलीघर से बदमाशों ने ट्रांसफार्मर के तार चोरी कर लिये थे। इस घटना के लगभग एक सप्ताह बाद 20 अक्टूबर की रात्रि गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लाखेड़ी बिजलीघर से बदमाशों द्वारा ट्रांसफार्मर के तारों को चोरी किया गया था। इस मामले में अवर अभियंता अम्बेहटा याकूबपुर बिजलीघर किशोर कुमार, सौरव कुमार सक्सैना अवर अभियंता ग्राम दुल्लाखेड़ी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटनाओं के खुलासे के लिए थानाभवन, गढ़ीपुख्ता, एसओजी व सर्विलांस टीमों को लगाया गया था, जो लगातार घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए जुटे हुए थे। पुलिस ने उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को विगत 8 दिसम्बर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आफताब मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

एसपी ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आज पुलिस ने उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विकास कुमार, विरेन्द्र कसाना, हैड कांस्टेबिल दुर्गेश, अशोक खारी, कांस्टेबिल रोहित, सचिन, विकास कुमार, अंशुल, नितिन मलिक शामिल रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top