फर्जी लायसेंस एवं टोल पर्ची बनाने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

फर्जी लायसेंस एवं टोल पर्ची बनाने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चालन के फर्जी लायसेंस, पंजीयन और टोल पर्ची बनाने के आरोप में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि लम्बे समय से जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में फर्जी तरीक़े से लायसेंस, वाहन पंजीयन और टोल पर्ची बनाने का कार्य किया जा रहा था। इस पर मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवाड़ निवासी देवेंद्र उर्फ देवराज और ऋषि अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपराध कुबूल लिया।

उन्होंने बताया कि इन शातिरों ने अब तक 18 राज्य के करीब दस हजार लाइसेंस बनाना स्वीकार करते हुए प्रत्येक ग्राहक से पांच हजार रुपए लेना भी कुबुला है। इस कार्य में देवेंद्र मुख्य आरोपी है जो ऋषि अग्रवाल के साथ यह कार्य कर रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा यह कार्य 6-7 वर्षों से किया जा रहा था। इन्हें पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक बना कर भेजे थे। आरोपियों के पास डिजिटल सिग्नेचर मौजूद हैं, जिसके द्वारा वह फर्जी लाइसेंस, आरसी और टोल की पर्ची बनवाते थे। वह यह कार्य अपने घर से करता था।

एसपी भार्गव ने कहा हमने परिवहन विभाग से इस संबंध में बात की है, लेकिन उनकी मिलीभगत सामने नहीं आई है। आरोपियों द्वारा टोल की फर्जी पर्ची बनाया जाता था और यह पर्ची ज्यादा राशि की होती थी।

Next Story
epmty
epmty
Top