जज के नाम से फोन करने वाला शातिर गिरफ्तार

जज के नाम से फोन करने वाला शातिर गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो उच्चतम न्यायालय के जज के नाम का दुरुपयोग कर उच्च अधिकारियों को फोन कर पुलिस गिरफ्त में मौजूद को छोड़ने का दबाव बनाता था। पुलिस ने उसके पास से इस काम मे प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज यहां कहा कि कल 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के पीआरओ मनोज कुमार ने बागपत कोतवाली में लिखित सूचना दी थी कि सीयूजी नम्बर पर मोबाईल नम्बर 9971580749 से एक काॅल आई कि मै सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूॅं। थाना छपरौली में रविन्द्र सिंह को किस मामले में बन्द किया है? इसका क्या दोष है? इसे छोड दो। उन्होंने शक जताते हुए बताया कि उस मोबाईल नम्बर से बोल रहा व्यक्ति वार्तालाप से जस्टिस प्रतीत नही हो रहा था। उनको लगा कि कोई व्यक्ति धोखा देने की नीयत से अपना नाम बदल कर वार्ता कर रहा है।

इस सम्बन्ध में बागपत कोतवाली पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बागपत पुलिस व एसओजी पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से आज मुखबिर की सूचना पर मेरठ बस स्टैण्ड निकट वंदना चौक से घटना में संलिप्त अभियुक्त खालिद हसन व समय सिंह को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार खालिद हसन ने पूछताछ में कहा कि 10 फरवरी को अफसर जमाल का उसके पास फोन आया था कि पुलिस ने पिस्टल के साथ बंद कर दिया है। अगर उसे आप लोग छुडा दोंगे तो उसमें कुछ तुमको भी मिल जायेगा। लालच के वशीभूत उसने अपने साथी समय सिंह के मोबाईल फोन से पुलिस अधीक्षक के फोन पर जज होने का हवाला दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top