खाली मकानों में बंद मिला वाहनों का जखीरा-3 गिरफ्तार

मेरठ। बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से बुरी तरह से तंग आई पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए ऐसे तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महानगर में अपना आतंक मचाते हुए विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाइकों को बाहरी कालोनियों में खाली पड़े मकानों में बंद करके रख रखा था।
बुधवार को महानगर के थाना कंकरखेडा प्रभारी तपेश्वर सागर और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि तीन युवक बाइक चोरी करते हैं। ये लोग कंकरखेड़ा के अलावा अन्य क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इनके पास चोरी की गई कई बाइकें है जो कि खाली पड़ी कॉलोनियों में खड़ी की जाती है। इस सूचना पर पुलिस ने अमन पुत्र गुलफाम निवासी चौहान चौक मवाना थाना मवाना, वाजिद उर्फ छोटा पुत्र अकरम निवासी चौहान चौक थाना मवाना, हुमायूं पुत्र हारून निवासी चौहान चौक थाना मवाना को महानगर के सरधना फ्लाईओवर के पास से एक चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर युवकों ने बताया कि वह अब तक तकरीबन 150 बाइकें चोरी कर चुके हैं।
कैंट रेलवे स्टेशन की खाली पड़ी कॉलोनी में एक मकान से 9 अन्य बाइक चोरी की अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद की गई। आरोपियों से कुल 10 बाइक चोरी की बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि यह बाइक उन्होंने मेरठ व उसके आसपास से चोरी की है। बरामद हुई चोरी की बाईकों में एक बुलेट बाइक भी शामिल है जिसे आमतौर पर कोई चोरी करने का साहस नही जुटा पाता है। युवकों का कहना था कि वह पहले बाइक की अच्छे तरीके से रेकी करते थे उसके बाद बाइक चोरी कर लेते थे। पुलिस ने लिखा-पढी करने के बाद तीनों बाईक चोरों को जेल भेज दिया है।