वाहनों की भिड़ंत- 3 की मौत- 12 घायल

वाहनों की भिड़ंत- 3 की मौत- 12 घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में घने कोहरे के बीच आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दो वाहनो की भिड़ंत में तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य हादसे में छह वाहनों के आपस में टकराने 12 लोग घायल हो गये।

पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन कर वाहनो में फंसे लोगों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शनिवार को कोहरे के कारण थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही निजी बस और कंटेनर में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जिनकी शिनाख्त मुकेशा देवी (66),अजीत (25) और ज्ञानू (26) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में देवानंद,सुनील ,आरती ,जयमंगल,अजय,अनीता कुमारी घायल हुये है जिन्हे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टकराये वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारु रूप से शुरू करवा दिया गया है।

दूसरा हादसा थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर हुआ है जहां पर कोहरे के कारण छह वाहन आपस मे टकराये है हादसे में छह लोग घायल हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top