चार मोटरसायकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी इलाके में ने अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने सलाउद्दीन के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आज कहा कि गुलावठी पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का एक सक्रिय सदस्य ग्राम सोहनपुर की ओर से मोटरसाइकिल से गुलावठी की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने भटौना सोनपुर रजवाड़े की पटरी पर, घेराबंदी कर ली। मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति सोहनपुर की ओर से आता हुआ नजर आया । रुकने का इशारा करने पर वो मोटरसाइकिल को दूसरी ओर मोड़ कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
उसकी शिनाख्त सलाउद्दीन के रूप में हुई। उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम भटौना में ईख के खेत, से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि गिरफ्तार सलाउद्दीन पहले हरियाणा में रहकर वाहन चोरी का धंधा करता था और वह अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
