जन्मदिन मनाने गये VDO की ढाबे पर पीट-पीट कर हत्या
गाजीपुर। दोस्तों व बडे भाई के साथ ढाबे पर जन्मदिन की खुशियां मनाने गए ग्राम विकास अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस दौरान छोटे भाई को बचाने आए 35 वर्षीय बड़े भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस सिलसिले में ढाबे के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैै।
नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त हुए महेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र विजय यादव का बुधवार को जन्मदिन था। ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात विजय यादव बुधवार की देर रात अपने दोस्तों व भाई के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित कालिका ढाबे पर जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। शुरुआती गाली-गलौच व तू-तू मैं मैं के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
हमले की इस वारदात में विपक्षियों ने 24 वर्षीय विजय यादव व उसके 35 वर्षीय भाई सोम यादव को पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गई। जहां चिकित्सकों ने विजय यादव को मृत घोषित कर दिया। उधर सोम यादव की हालत अभी तक चिंताजनक बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि जन्मदिन पर मौत का शिकार हुए विजय यादव जौनपुर के चंदवक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। पुलिस ने इस सिलसिले में ढाबे के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार ढाबे पर कई बोतल टूटी हुई मिली है। कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सिलसिले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।