बाइक चोरी कर लगाते थे फर्जी नंबर प्लेट और गांव देहात में देते थे बेच
मुजफ्फरनगर। किसी दुकान अथवा मकान के बाहर खडी बाइक चुराकर उसके ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगाते हुए बाइक को गांव देहात के इलाके में ओने पोने दामों पर बेचने वाले दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4 बाइक एवं अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। चोरों के पास से बरामद की गई बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने कच्ची सड़क पर गाजा वाली पुलिया के समीप मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एसओजी टीम के साथ मिलकर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से यामाहा आर-15, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर और हीरो स्प्लेंडर बाइक के अलावा एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोरों ने अपने नाम जनपद मेरठ के थाना व कस्बा फलावदा निवासी मनोज पुत्र रामपाल सिंह तथा मेरठ जनपद के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी नितिन पुत्र विजयपाल बताए हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया है कि पकड़े गए दोनों वाहन चोर शातिर किस्म के बदमाश है, जो किसी दुकान अथवा मकान के बाहर खड़ी बाइक को नजर बचते ही चोरी कर फरार हो जाते हैं। दोनों के पास से बरामद हुई चारों बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई है। दोनों बदमाश चोरी की गई बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उसे गांव देहात के इलाके में चंद हजार रुपये में ओने पोने दामों पर बेच देते हैं।