हनीट्रेप में फंसाकर बनाते थे अश्लील वीडियो- पुलिस ने खोली पोल

हनीट्रेप में फंसाकर बनाते थे अश्लील वीडियो- पुलिस ने खोली पोल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस द्वारा भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपिया सहित तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाईल फोन तथा 01 स्कूटी बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खतौली पुलिस द्वारा लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर अवैध धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सफेदा रोड ओवर ब्रिज के पास से 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन तथा 01 स्कूटी बरामद की गयी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम जाकिर पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला गैस गोदाम कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, जैनब पत्नि जाकिर निवासी मौहल्ला गैस गौदाम कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर और तैमूर पुत्र खुर्शीद निवासी नंगला रूद्र थाना खतौली, मुजफ्फरनगर है।

ज्ञात हो कि दिनांक 14.08.2024 को वादी द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उसके पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं तथा एक महिला द्वारा उन्हे फोन पर अपने घर चिनाई का कार्य करने के लिये बुलाया था। जहां पर महिला व उसके अन्य साथियों द्वारा मेरे पिता को बंधक बनाकर अश्लील विडियो बना ली गयी तथा विडियो को प्रसारित करने तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर धन की मांग की जा रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा थाना खतौली पर मु0अ0सं0- 307/2024 धारा 115(2),352,318(4),308(5),127 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा बंधक को सकुशल छुड़ाने तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण के घर से बंधक मुकेश को सकुशल बंधनमुक्त कराया गया परन्तु अभियुक्तगण मौके से फरार होने में सफल हो गये। आज थाना खतौली पुलिस द्वारा मौके से फरार हुए अभियुक्तगण को 24 घंटे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर सफेदा रोड ओवर ब्रिज के पास से 01 अभियुक्ता सहित 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह सीधे-सादे लोगों को हनीट्रैप में फंसाते हैं तथा अश्लील विडियो बनाकर वीडियो को प्रसारित करने तथा झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं तथा उनसे अवैध धन की वसूली करते हैं। लोग विडियो प्रसारित होने के डर से शिकायत नही करते हैं तथा हम उनसे धन की वसूली करते रहते हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीन शर्मा, उपनिरीक्षक नन्द किशोर, सोनवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक झिलमिल बंसल, हैड कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार, नीटू सिंह शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top