बसपा कैंडिडेट के बेटे को हिरासत में लेने पर बवाल- पुलिस ने मोबाइल तोड़े

बसपा कैंडिडेट के बेटे को हिरासत में लेने पर बवाल- पुलिस ने मोबाइल तोड़े

सरधना। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नगर पालिका परिषद का इलेक्शन लड़ रहे प्रत्याशी के बेटे को पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए गाड़ी में बैठा लेने पर हंगामा खड़ा हो गया। नारेबाजी करते हुए इकट्ठा हुई भीड़ ने प्राइवेट गाड़ी में बैठाए गए प्रत्याशी के बेटे को जबरिया गाड़ी से उतार लिया। घटनाक्रम की वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल पुलिस ने छीनकर जमीन पर पटक दिया। लोगों के विरोध के चलते पुलिस अमला बैरंग लौटने को मजबूर हुआ। नगर पालिका परिषद का इलेक्शन लड़ रहे बीजेपी एवं बसपा प्रत्याशी के बीच मस्जिद के भीतर हुई तीखी नोकझोंक के मामले में सक्रिय हुई पुलिस ने सरधना में दबिश देते हुए बसपा प्रत्याशी ऋषि पाल के बेटे को हिरासत में ले लिया।

पुलिस फोर्स को साथ लेकर पहुंचे इलाके के दरोगा ने बसपा प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह के बेटे अंशुल का गिरेबान पकड़कर उसे अपनी प्राइवेट गाड़ी में बैठा लिया। इस मामले को देखकर इकट्ठा हुई समर्थकों की भीड़ ने पुलिस की प्राइवेट गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और हंगामा करते हुए बीएसपी कैंडिडेट के बेटे को जबरन पुलिस की प्राइवेट गाड़ी से उतार लिया।

इस दौरान पुलिस ने वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। पुलिस की ओर से की गई इस कार्यवाही को लेकर कस्बे वासियों का कहना है कि पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही की गई है जो पूरी तरह से निंदनीय एवं गलत है। उधर सीओ सरधना शिव प्रताप सिंह का कहना है कि मस्जिद के भीतर बीजेपी एवं बसपा प्रत्याशी के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन किसी ने इस मामले को लेकर तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top