हनुमान ध्वज को लेकर बवाल- लगाई धारा 144- अनेक भाजपाई अरेस्ट

बेंगलुरु। गांव में परमिशन लेकर लगाए गए 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को पुलिस द्वारा हटाए जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि विरोध स्वरुप सड़क पर उतरी भीड़ को काबू में करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात करते हुए अनेक भाजपाइयों को अरेस्ट भी किया गया है।
कर्नाटक के मांड्या जनपद केरागोडु गांव में ग्राम पंचायत की परमिशन लेकर लोहे के एक पोल के ऊपर लगाए गए 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को पुलिस द्वारा हटाए जाने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। जिसके चलते स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है और गांव में पुलिस फोर्स तैनात करते हुए धारा 144 को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। ध्वज हटाए जाने के विरोध में ग्रामीणों के साथ भारतीय जनता पार्टी जनता दल सेक्यूलर और बजरंग दल के लोग सड़क पर उतर पड़े हैं।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से ध्वज हटाने के मामले को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बेंगलुरु में मैसुरू बैंक सर्किल के पास इकट्ठा हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
उधर पुलिस का कहना है कि हनुमान जी के झंडे को हटाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाना चाहिए। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 108 फीट ऊंचे पोल पर हनुमान ध्वज लगाने के लिए गांव के लोगों ने चंदा एकत्र किया था इसके अलावा आसपास के दर्जन भर गांव के लोगों ने भी अपना योगदान देते हुए ध्वज लगाने के लिए चंदा दिया था। जिनमें भाजपा और जनता दल सेक्युलर के लोग भी शामिल थे। भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस के एक्शन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उसके कदम को हिंदू विरोधी करार दिया है।