मचा हड़कंपः शराब माफिया की एक करोड़ की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश

फिरोजाबाद। शराब माफियाओं पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस-प्रशासन की सख्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। शातिर शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर सुखवीर यादव की चिन्हित की गई एक करोड़ की सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
गौरतलब है कि कुख्यात शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर सुखवीर यादव पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसकी सम्पत्तियों को चिन्हित करने हेतु टीमें लगाई गई थीं। अब तक की छानबीन में शराब माफिया सुखवीर यादव द्वारा अपराध से अर्जित 3 प्लाॅट जिनका रकबा 6 हजार स्क्वायर फीट है और तीन वाहन चिन्हित हुए हैं। इन सम्पत्तियों का जब मूल्यांकन कराया गया, तो इनकी मार्केट वेल्यू करीब एक करोड़ एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस-प्रशासन ने उक्त सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। शीघ्र ही उक्त सम्पत्ति को जब्त कर लिया जायेगा।
इसके अलावा सुखवीर यादव गैंग के 10 अन्य माफियाओं की सम्पत्ति की भी तलाश शुरू कर दी गई है। इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से जनपद के शराब, गांजा, चरस और सट्टा माफिया चेन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। एसएसपी अजय कुमार ने जब से जिले की कमान संभाली है, तब से पुलिस को भारी सफलता मिल रही है। अब तक कई बड़े शातिरों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। शराब माफियाओं पर भी पुलिस की सख्त निगाह है। लगातार शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।