सीएम के जनसंवाद में बवाल- किसानों ने दिखाए काले झंडे-पडे पुलिस के लठ

सीएम के जनसंवाद में बवाल- किसानों ने दिखाए काले झंडे-पडे पुलिस के लठ

हिसार। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम से मिलने की बात पर बवाल खड़ा हो गया। सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने पर अड़े किसानों पर पुलिस ने लाठियां भांज दी। किसानों के साथ पुलिस ने आशा कार्यकत्रियों को भी हिरासत में लिया है।

रविवार को डबवाली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया है। डबवाली में कार्यक्रम के दौरान किसानों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज उस समय हुआ जब 40 से 50 किसान सरसों की खरीद में आ रही परेशानी, सिंचाई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली और आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलना चाहते थे। मौके पर व्यवस्थाएं देख रहे प्रशासन के अधिकारियों ने केवल 2 किसानों को ही अपनी मांगों के संबंध में सीएम से मिलने की इजाजत दी, लेकिन सभी किसान एक साथ सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने पर अड़ गए।

बस यहीं से मामला बिगड़ गया पुलिस ने हंगामा काट रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद भागदौड़ करते हुए किसानों को हिरासत में लेने के अलावा कई आशा वर्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस बवाल से पहले किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए गए थे। जिस कारण पुलिस पहले से ही किसानों से खुन्नस खाए बैठी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top