UP पुलिस भर्ती परीक्षा के नकल सम्राट गैंग का पर्दाफाश- 6 गिरफ्तार
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने एवं अभ्यर्थियों को नकल कराने के मामले की जांच पड़ताल में लगी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन पेपर लीक सम्राट को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और कार के अलावा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल कराने में इस्तेमाल की गई गाइड भी बरामद हुई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि विभाग को जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करते हुए अभ्यर्थियों को नकल कराने वाले गैंग के कुछ लोग आसपास के इलाके में घूम रहे हैं।
पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान नकल करने वाले गैंग की मौजूदगी मेरठ कंकर खेड़ा क्षेत्र में होना पाई गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलाताशी में छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 18 फरवरी 2024 की दूसरी मीटिंग में हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी में उपयोग की गई गाइड बरामद की गई है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए सभी आधा दर्जन आरोपी सरधना, कंकरखेड़ा, टीपी नगर और नगलाताशी इलाके के रहने वाले हैं।