अपराध पर अंकुश लगाने के लिये UP पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा

अपराध पर अंकुश लगाने के लिये UP पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल एंव अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने 5, बस्ती पुलिस ने एक, कुशीनगर पुलिस ने 7, प्रयागराज पुलिस ने एक और सीतापुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

1. जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना कोतवाली पुलिस की बुढ़ाना मोड़ के पास चेकिंग के दौरान शातिर गौतस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में इस्तेखार निवासी मिमलाना थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गोली लगने से घायल हो गया, जिसको पुलिस ने वहीं अरेस्ट कर लिया। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के करीब डेढ़ दर्जन मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, 50 किलो गौमांस व 1 बाइक बरामद की गई है।

2. जनपद बस्ती के थाना पुरानी बस्ती व स्वाट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी को गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाले दर्जनों मुकदमों में वांछित अंतर्जनपदीय गैंगेस्टर अपराधी व 25000/- के इनामिया लुटेरे सूरज जायसवाल निवासी ग्राम चिउटहा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को घायल कर दिया। इसी दौरान बदमाश की गोली उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के दाहिने हाथ में लगने से वे घायल हुए हैं। लुटेरे के कब्जे से 1 देशी तमंचा, कारतूस, 1 बजाज मोटरसाइकिल चोरी की व लूटी हुई चेन बेचकर प्राप्त पैसो में से 4300/ नकद बरामद किये गये हैं।

3. जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.10.2021 को मोटरसाइकिल तथा 80000/- रुपये छीनने के संबंध में तथा थाना विशुनपुरा में दिनांक 04.10.2021 को मोटरसाइकिल छीनने के संबंध में दर्ज मुकदमों का स्वाट व तरयासुजान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पर्दाफाश करते हुए अन्तर्राज्यीय गैग के 07 अभियुक्तों को गाजीपुर बैरियर समऊर रोड थाना तरयासुजान के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 04 लूट/चोरी की मोटरसाईकिलें, 03 तमंचे व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया है।

4. जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस द्वारा बघरा कालेज में आयोजित राजनैतिक जनसभा में मोबाइल चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना तितावी पर पंजीकृत अभियोगों का अनावरण करते हुए बघरा बस अड्डे के पास से 4 शातिर चोरों, कैलाश, तरूण, फिरोज व चांद मियां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 छुरी नाजायज व चोरी के 08 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

5. जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर, सदरपुर व लहरपुर पुलिस टीमों द्वारा अभियोगों में वांछित कुल 03 इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली नगर द्वारा लूट के मुकदमे में करीब 02 वर्ष से वांछित चल रहे 25000/- के इनामिया अभियुक्त शहनवाज उर्फ शहवाज उर्फ शाबाज को, थाना सदरपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व 15000/- के इनामिया पिंकू को व थाना लहरपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व 10000/- के इनामिया अभियुक्त जहीम खाँ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

6. जनपद प्रयागराज के थाना करेली पुलिस व एसओजी नगर पश्चिमी की संयुक्त टीम द्वारा 25000/- के इनामिया व जहरीली शराब के मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त कमलेश कुमार पाल निवासी जगजीत पूरे चंदा थाना थरवई जनपद प्रयागराज को ससुर खदेरी नदी पर बने पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top