यूपी पुलिस ने अवैध शराब और शराब तस्करों के विरुद्ध चलाया सतत अभियान
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देशन में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर मुख़्तलिफ़ जिलों में अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं बहुतायत में अवैध शराब बरामद और शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो रही हैं ।
जिसके के तहत बागपत जनपद में बागपत पुलिस ने 26 लाख रुपए कीमत की तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब 440 पेटी अंग्रेजी मय 02 गाडी एक ट्रक व एक टाटा केन्टर गाडी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
वहीं बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गण को 34 पेटी हरियाण मार्का शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
गोंडा में एसपी राजकरन नैयर के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा 270 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 18 अभियुक्तों गिरफ्तार किया ।
वहीं पीलीभीत पुलिस ने थाना बरखेड़ा व आबकारी नि0 द्वारा एक अभियुक्त को भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित 240 बोतल अवैध शराब, 3960 नकली ढक्कन व अन्य सामग्री सहित किया गया गिरफ्तार।
देवरिया पुलिस ने थाना लार पुलिस द्वारा एक ट्रक से 1800 पेटी फ्रूट मैंगो जूस के साथ 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए, वाहन समेत कुल 31 लाख रुपए की बरामदगी की और थाना भटनी पुलिस द्वारा देशी शराब बनाने के उपकरण के साथ भारी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब के बनाने व बिक्री हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार। कब्जे से 13 पेटी कुल 156 शीशी अवैध शराब बरामद की गयी।
अभी भी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा में मुख़्तलिफ़ जिलों में अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।