UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा- एडीजी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर..

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा- एडीजी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर..

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित कराई जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।।


रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर ने जिला मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित कराई जा रही आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण किया।


अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ शहर के डीएवी इन्टर कॉलेज, डीेेएवी डिग्री कॉलेज, इस्लामिया इन्टर कॉलेज, सर छोटूराम इन्टर कॉलेज, एसडी एन्टर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था आदि को चेक करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाईडलाईन्स का पूर्णतः पालने करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


इस दौरान एडीजी और एसएसपी द्वारा परीक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस लाईन स्थित बनाये गये कंट्रोल रूम के सीसीटीवी व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


एडीजी और एसएसपी द्वारा प्रश्न पत्र व उत्तर पु्स्तिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कचहरी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एडीजी और एसएसपी के परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय देववृत वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top