UP POLICE- 24 घंटे में अपराधियों पर कसा शिकंजा- 9 गुडवर्क

UP POLICE- 24 घंटे में अपराधियों पर कसा शिकंजा- 9 गुडवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के नेतृत्व में एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार का लगाातर अपराधियों पर चाबुक चल रहा है। पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। आये दिन अपराधियों की भारी मात्रा में अरेस्टिंग कर बड़ेघर भेजने का काम कर रही है। आज पुलिस ने 9 गुडवर्क किये है। जिसमें मुजफ्फरनगर पुलिस ने फिटनेस के नाम पर चला रहे धीमे जहर की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया, इटावा पुलिस ने की एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी सम्पत्ति को जब्त किया, सुल्तानपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरो को अरेस्ट करते हुए कारागार भेज दिया है, मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में गौतस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से 6 कुतंल मांस बरामद कर वैगनआर कार बरामद की, मीरजापुर पुलिस ने 50 हजारी क्रिमनल को गिरफ्तार किया ,शाहजहाँपुर पुलिस ने डेढ करोड़ की हेरोइन पकड़ी, यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी बदमाश दबोचा है, गाजीपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है और अमरोहा में 5 कातिलों को आजीवन कारावास हुई।


यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी बदमाश दबोचा

1. यूपी एसटीएफ ने शिवनादर यूनिवर्सिटी के पास, थाना दादरी क्षेत्र से 50 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार के बाद जेल भेज दिया है। अपराधी का नाम व पता ललित कुमार निवासी ग्राम सांदीपुर सेठ थाना मवाना जनपद मेरठ है। बदमाश ललित थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत व आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा सेक्टर मेरठ द्वारा विवेचनाधीन जालसाजी व धोखाधड़ी के बाईकबोट वाले मुकदमें में वांछित चल रहा था।

गाजीपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट

2. जनपद गाजीपुर थाना कोतवाली पुलिस ने दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को एक्सिस बैंक एटीएम, यूको बैंक व सिंडिकेट एवं केनरा बैंक एटीएम तोड़ने दिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुखदेवपुर चैराहे के पास से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का नाम सत्येंद्र मौर्या, विमलेश कुमार व मनीष विश्वकर्मा बताया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए 20,500 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे व लोहे की राड बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


मुजफ्फरनगर पुलिस ने फिटनेस के नाम पर चला रहे धीमे जहर की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

3. मुजफ्फरनगर पुलिस ने जीरो ड्रग्स अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनके द्वारा जिम संचालकों के गोरखधंधे को लेकर मिल रही शिकायतों पर छापामार कार्यवाही कराई गई तो चैकाने वाला खुलासा हुआ। इन जिम संचालकों के द्वारा सुडोल बाॅडी बनाने का सपना दिखाकर युवाओं को पशुओं की दवाईयों के साथ ही प्रतिबंधित इंजेक्शनों के सहारे धीमा जहर दिया जा रहा था। इन दवाईयों को अवैध तरीके से खरीदकर यह जिम संचालक महंगे दामों में युवाओं को बेचकर गुमराह कर रहे थे। इनके प्रभाव से किडनी खराब होने की भी संभावना बन जाती है।

जनपद के थाना कोतवाली नगर, थाना नई मंडी व थाना सिविल लाइन पुलिस एवं ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने कई जिम संचालकों के जिम में दबिश दी। जहां पर इन जिम संचालकों को अभियुक्तगण दीपक धीमान फिटनेस फैक्ट्री जिम पचेंडा रोड नई मंडी, शाहिद- वारियर्स इन जिम सिटी सेंटर, फुरकान-अर्श फूड सप्लीमेंट अहिल्या बाई चैक, अर्जुन कोरी-ग्लोबल जिम रामपुरी गेट व मोहम्मद आमिर- फिट जिम फैक्ट्री लद्धावाला को के पास से जानलेवा दवाएं जैसे एडिनोसिन फास्फेट (पशुओं के प्रयोग हेतु मात्र), प्रतिबंधित दवाएं जैसे एएमपी बिना प्रिसक्रिप्शन एवं गलत प्रयोग के लिए दवाएं जैसे मेफेंटर्मिन सल्फेट बिना उचित लाइसेंस के ककंबोडिया, रूस और थाईलैंड से विदेशी आयतित दवाईयां बरामद हुई हैं। जिम संचालक इन दवाइयों को ऑनलाइन अथवा अन्य माध्यमों से खरीद कर अपने पास बेचने हेतु रखते थे और जिम में आने वाले युवकों को इन दवाओं के हानि एवं जानलेवा प्रभाव को ना बता कर जल्दी बॉडी बनाने का झांसा देकर प्रतिदिन इंजेक्शन लगाते थे और ऊंची दर पर इन दवाओं को बेचा जाता था जिससे युवकों के स्वास्थ्य एवं जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. इन से एचआईवी एड्स व हेपेटाइटिस सी जैसी जानलेवा बीमारियों का संक्रमण होने का भी बड़ा खतरा था.


इटावा पुलिस ने की एक अपराधी की सम्पत्ति को किया जब्त

4. जनपद इटावा के थाना इकदिल पुलिस ने एक गैंगस्टर अपराधी के सम्पत्ति को जब्त कर सफलता प्राप्त की है पुलिस ने हत्या जैसे संगीन अपराध कारित करने वाले तथा गैंगस्टर अपराधी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अपराधी की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है। अपराधी का नाम व पता अनुज भदौरिया निवासी ग्राम रितौर थाना इकदिल जनपद इटावा है। अपराध कारित करके एवं अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करके खरीदी गयी 70000 रूपये की सम्पत्ति 1 अपाचे मोटरसाइकिल की कुर्की की थी।


सुल्तानपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरो को भेजा कारागार

5. जनपद सुलतानपुर थाना कूड़वार पुलिस तीन शातिर चोरो के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीनों शातिर चोरों के कब्जे से चोरी की 2 अदद मोटरसायकिल, 1 अदद एलसीडी टीवी, 1 अदद लैपटाप, 1 अदद वीडियो कैमरा, 1 अदद डिजिटल फोटो कैमरा व 2 अदद कैमरे का लेंस बरामद कर जेल भेज दिया है। पुलिस को ने तीनों चोरों के नाम सूरज गौड़, रवि कुमार व रामअचल कोरी बताये है।


मेरठ पुलिस ने गौतस्कर को किया गिरफ्तार-वैगनआर बरामद

6. जनपद मेरठ थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गौमांस लेकर मेरठ लिसाड़ी गेट जा रहे गौकशों से जंगल में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड हो गयी थी। मुठभेड के दौरान एक गौतस्कर को अपनी गोली से लंगडा कर दिया। घायल गौतस्कर का साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। गौतस्कर का नाम व पता रिजवान निवासी नगला मनवाड थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने उसके कब्जें से 1 तमंचा, कारतूस, लगभग 6 कुंतल गौमांस एवं 01 वैगनआर कार बरामद की। उसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार साथी का नाम अब्दुल रहमान है।


मीरजापुर पुलिस ने 50 हजारी क्रिमनल को किया गिरफ्तार

7. जनपद मीरजापुर के थाना चुनार, थाना अदलहाट तथा स्वाट एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने यादव ढ़ाबा अचितपुर से मुकदमे के वांछित व 50 हजार के इनामिया अभियुक्त विक्रम यादव निवासी अचितपुर पुरैनी थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 पिस्टल, 32 बोर, 1 मैगजीन व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। ज्ञात हो कि मीरजापुर में दिनांक 27 सितम्बर 2020 को कबीर मठ कस्बा चुनार में शान्ति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड धौहा चुनार के टेक्निकल डायरेक्टर जिवेन्दू रथ निवासी साही गुरुदावली थाना तलचर जनपद अंगुल उड़ीसा को अज्ञात व्यक्तियों नें गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी एवं किशोर कुमार दास को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, इस संबंध में थाना चुनार पर मुकदमा दर्ज था। जिसके 3 अभियुक्तगण पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


शाहजहाँपुर पुलिस ने पकड़ी डेढ करोड़ की हेरोइन

8. जनपद शाहजहाँपुर के थाना कटरा पुलिस ने दो अपराधी केा गिरफ्तार कर उसके कब्जें से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने खम्भा फैक्ट्री के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियुक्तगण इबरार निवासी पढ़ेरा थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली, सलीम निवासी गढ़ी जलालपुर थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल की सींखचों के पीछे डालने का काम किया है। पुलिस ने उनके कब्जें से कुल 750 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये व 1 मोटरसाइकिल डीलक्स बरामद की है।

अमरोहा में 5 कातिलों को हुई आजीवन कारावास

9. जनपद अमरोहा प्रभावी पैरवी हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाते हुए न्यायालय, अमरोहा द्वारा हत्या सहित डकैती के अपराध में 5 अभियुक्तगण को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनायी गयी है. दिनाँक 20 फरवरी 2015 को वादी सुरेन्द्र निवासी ग्राम हैदलपुर थाना आदमपुर के घर में डकैती डालने व वादी के पिता नरेश की गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप मे थाना आदमपुर पर नामजद 5 अभियुक्तगण को आजीवन कारावास हुई है। अभियुक्तों के नाम व पता खुर्शीद व इमरान उर्फ मान निवासीगण थाना सैदनगली अमरोहा, जाहिद व शकील निवासीगण थाना रहरा, अमरोहा एवं गजेन्द्र सैनी निवासी ग्राम ईशापुर सर्की थाना हसनपुर, अमरोहा जेल भेजे गए थे। अपर सत्र न्यायाधीश-द्वितीय, एससीएसटी कोर्ट द्वारा उपरोक्त सभी अभियुक्तगण को उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारावास व 77,500 रुपये अर्थदंड से दण्डित करने की सजा सुनाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top