यूपी निकाय चुनाव मतगणना- पकड़ा सपा एजेंट का कॉलर- ले गई पुलिस
आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा एजेंट बनाए गए व्यक्ति को पुलिस कॉलर पकड़कर अपने साथ ले गई। काफी भागदौड़ के बाद पकड़ा गया व्यक्ति मुबारकपुर नगर पालिका की मतगणना में सपा का एजेंट बनाया गया था।
शनिवार को आजमगढ़ के डीएवी इंटर कॉलेज में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए बनाए गए गणना स्थल पर समाजवादी पार्टी की ओर से एजेंट नियुक्त किए गए व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई।
एजेंट के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के हाथों पकड़ा गया आरोपी मुबारकपुर नगर पालिका की मतगणना के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपना एजेंट बनाया गया था। डीएवी इंटर कॉलेज में नगर पालिका बिलरियागंज और नगर पंचायत जहानागंज की मतगणना चल रही है, इसी बीच पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई सपा ने एक ऐसे व्यक्ति को एजेंट बनाया है जिसके खिलाफ धारा 467, 468, 420 तथा कई अन्य धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत है।
पुलिस जैसे ही उसे पकड़ने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंची तो समाजवादी पार्टी का एजेंट वहां से भागने लगा। मतगणना स्थल पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। सीओ सिटी पकड़े गए सपा एजेंट को अपने साथ लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी शक्ति शाह मोहम्मद पुर का प्रधान रहे चुका है।