यूपी भवन रेप मामला- राज्यवर्धन सिंह परमार उज्जैन से गिरफ्तार

यूपी भवन रेप मामला- राज्यवर्धन सिंह परमार उज्जैन से गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में हुए महिला के साथ रेप के मामले में आरोपी महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार को दिल्ली पुलिस ने उज्जैन में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेकर पुलिस अब राजधानी आ रही है। बुधवार को राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में 26 मई को अंजाम दिए गए यौन शोषण के मामले में आरोपी बनाए गए महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार को दिल्ली पुलिस द्वारा उज्जैन में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।


बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह ने उसे 2 बड़े मंत्रियों से मुलाकात कराने के नाम पर राजधानी दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में बुलाया था। इतना ही नहीं बड़े अफसर के लिए कमरा देने के नाम पर राज्यवर्धन सिंह ने यूपी भवन का कमरा नंबर 122 खुलवाया और भीतर ले जाकर राज्यवर्धन सिंह ने महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने जब अपने साथ हो रहे यौन शोषण का विरोध किया तो उसे डराया और धमकाया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला की ओर से राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज भी कराई गई थी।

एफआईआर दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में तैनात दिनेश कारूष, पारस तथा राकेश चौधरी को त्वरित कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया था। इसके अलावा यूपी भवन के जिस कमरे में महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है, उस कमरे को भी फिलहाल सील कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top