UP- एंटी रोमियो स्क्वाड ने विभिन्न मामलों में की बड़ी कार्रवाई

UP- एंटी रोमियो स्क्वाड ने विभिन्न मामलों में की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के उद्देश्य से 17 अक्टूबर से चलाये जा रहे विशेष अभियान ''मिशन शक्ति'' के तहत प्रदेश में एन्टी रोमियो स्क्वायड ने विभिन्न मामलों में बड़ी संख्या में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर के बीच एन्टी रोमियों स्क्वायड की विभिन्न टीमों ने 59 हजार 277 सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, मार्केट, पार्क, विद्यालय आदि पर दो लाख 33 हजार 880 लोगों को चेक किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान नौ हजार 166 लोगों को धारा 107/116 के तहत पाबंद किया जबकि शांति भंग करने के 4653 आराेपियों पर कार्रवाई की। इस दौरान धारा 294 भादवि में के तहत 492 अभियोग दर्ज किए । इसके अलावा गुण्डा एक्ट में 1524 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा धारा 110 जी के तहत 3,178 और अन्य मामलों में 23,078 कार्रवाई करने के साथ 36,595 लोगों द्वारा शपथ पत्र भरवाये गये।

Next Story
epmty
epmty
Top