त्योहारों पर शुरू हुआ UP 112 का अभियान, PVR हर जगह मदद को तैयार

त्योहारों पर शुरू हुआ UP 112 का अभियान, PVR हर जगह मदद को तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा त्योहारों के मौके पर यूपी 112 का अभियान शुरू किया गया है। सड़क हो या रेल, घर हो या बाजार किसी भी जगह मदद के लिए फोन उठाएं और डायल करें यूपी 112। पुलिस की पीआरवी हर जगह आपकी मदद के लिए तैयार मिलेगी।

श्राद्ध पक्ष के समाप्त होने के साथ ही देशभर में त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है। नवरात्रि और दशहरा आदि पर्व संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश भर के करोड़ों नागरिकों को त्योहारों के इस मौसम में कहीं भी किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए यूपी-112 ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। 'फोन उठाएं, 112 मिलाएं' नाम से आरंभ किये गये इस अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया गया है। पुलिस के इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो पहिया, चार पहिया और महिला पीआरवी को लगाया गया है, जो आपके शहर और कस्बे के बाज़ारों, गली-मोहल्लों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, बैंक सहित अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नागरिकों को यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं।

नंबर एक, सेवाएं अनेक विभिन्न प्रचार माध्यमों से नागरिकों को बताया जा रहा है कि सिर्फ एक नंबर यूपी-112 पर कोई भी, कभी भी कॉल कर के अथवा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर सन्देश भेजकर पुलिस सहायता ली जा सकती है। पुलिस सहायता के अतिरिक्त 112 से फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, रेलवे पुलिस की सहायता भी ली जा सकती है।

प्रदेश भर से जागरूक नागरिकों द्वारा कॉल करके या सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से यूपी-112 पर सूचना देकर दूसरों के लिए लगातार सहायता ली जाती है। जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों हेतु, आत्महत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवंमहिलाओं से सम्बंधित सूचना आदि प्रमुख हैं। थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पर भी पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है। पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स या पीआरवी की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षण का कार्य करते हैं।

प्रशिक्षण में सिखाया जाता है जीवन रक्षण पीआरवी कर्मी किसी भी स्थिति में लोगों को मदद पहुंचा सकें, इसके लिए इनको समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को जीवन रक्षण के तरीकों से भी अवगत कराया जाता है, चाहे बारिश या गर्मी हो या हो सर्द रात, यूपी-112 के कर्मी हर मौक ेपर बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग की मिशाल पेश करते हैं।





Next Story
epmty
epmty
Top