गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की सामग्री की चोरी की घटना का अनावरण

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की सामग्री की चोरी की घटना का अनावरण

हापुड़। जनपद से होकर गुजरना प्रस्तावित किए गए गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के सामान की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद हो गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की सामग्री को चोरी करने वाले आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े नदीम पुत्र कयूम निवासी ग्राम शाहजमाल थाना किठौर मेरठ हाल निवासी सर्वोदय स्कूल के पास हरोड़ा मोड कस्बा व थाना सिंभावली, पिंटू पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम तिगरी थाना सिंभावली, नजाकत पुत्र सदाकत निवासी ग्राम सिखेड़ा थाना सिंभावली, सलीम पुत्र कदीर निवासी ग्राम हरोड़ा थाना सिंभावली, फैजान पुत्र मोमिन निवासी ग्राम हरोड़ा सिंभावली और दिलशाद पुत्र अनीश निवासी मोहल्ला नगला कस्बा व थाना बहादुरगढ़ के कब्जे से चोरी किया गया 2 कुंतल 48 किलोग्राम सरिया, 90 किलोग्राम लोहे के कपलर, 2 कुंटल 21 किलो ग्राम टावर एंगल, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार एवं छोटा हाथी बरामद किया है।

24 घंटे के भीतर चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने वाली टीम में उपनिरीक्षक एएच जैदी, उपनिरीक्षक अनिल बाबू, हेड कांस्टेबल आदेश कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top