यूपी कैडर के आईपीएस का असामयिक निधन- महकमे में शोक की लहर

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से असामयिक निधन हो जाने पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर दीपक रतन का बीती रात हार्ट अटैक से असामयिक निधन हो गया है। अभी तक सीआरपीएफ में बतौर आईजी नॉर्थ सेक्टर में तैनात दिवंगत आईपीएस 1997 बैच के अफसर थे।
वर्ष 2006 की 29 अक्टूबर से लेकर वर्ष 2007 की 6 फरवरी तक आईपीएस दीपक रतन लखीमपुर खीरी के भी एस पी रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अफसर दीपक रतन के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
Next Story
epmty
epmty