उतारे सिलेण्डर-फटी तली-उड गये चीथड़े

उतारे सिलेण्डर-फटी तली-उड गये चीथड़े

मुरादाबाद। ट्रक से उतारते समय ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की अचानक तली फट गई। जिससे जोरदार धमाका हुआ और सिलेण्डर उतार रहे 40 वर्षीय युवक के शरीर का निचला हिस्सा उड गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए जोरदार धमाके से समूचा इलाका दहल गया। आसपास के लोग भागदौडकर मौके पर पहुंचा तो वहां के हालात देखकर दंग रह गये। सूचना पर दौडी पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिलेण्डर में जोरदार धमाका हुआ।

महानगर के मुगलपुरा कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में रहने वाला 40 वर्षीय शरीफ महानगर में ट्रकों से आने वाले आॅक्सीजन गैस सिलेण्डर उतारने का काम करता था। बुधवार को सवेरे लगभग नो बजे थे। कोतवाली क्षेत्र के रामगंगा इलाके में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डरों से लदा ट्रक आया। गाडी से गैस सिलेण्डर उतारने के लिए शरीफ को बुलाया गया। मौके पर पहुंचा मजदूर गाडी से सिलेण्डर उतारने में लग गया। इसी बीच उतारते समय एक गैस सिलेण्डर की तली फट गई। मौके पर जोरदार धमाका हुआ। जिससे आसपास के मकानों के अलावा लोगों के दिल दहल गये।

अनहोनी की आशंका को भांपकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड पडे। वहां के हालात को देखकर मौके पर पहुंचे लोगों के दिल बुरी तरह से सहम गये। ट्रक के समीप शरीफ का निचला हिस्सा उडा शरीर पडा हुआ था। इस हादसे में शरीफ की मौत हो जाने का जब परिवारजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। गैस सिलेण्डर हादसे में मजदूर की मौत हो जाने की जानकारी पर मुगलपुरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top