जेल में बेरोजगार साहिल एवं मुस्कान को मिला काम- मुस्कान सीखेगी...

जेल में बेरोजगार साहिल एवं मुस्कान को मिला काम- मुस्कान सीखेगी...

मेरठ। सौरभ हत्याकांड को अंजाम देखकर देश भर में चर्चित हुए साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड मुस्कान को जेल में काम का आवंटन हो गया है। अभी तक बेरोजगार चल रहे साहिल को जहां सब्जी उगाने का काम सौपा गया है, वही मुस्कान सिलाई कढ़ाई सीखकर खुद को खाने कमाने योग्य बनाएगी।

महानगर में सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चर्चा में आए साहिल एवं मुस्कान को जेल मैनुअल के हिसाब से काम का आवंटन कर दिया गया है।

सिलाई कढ़ाई का काम सीखने की इच्छा जाहिर करने वाली मुस्कान को अब जहां जेल के अंदर कपड़ों की सिलाई करने की ट्रेनिंग दी जाएगी, वही साहिल को खेती-बाड़ी का काम सौंपते हुए उसे सब्जी एवं फल की खेती करना सिखाया जाएगा।

काम का आवंटन होने के बाद अब साहिल जेल के अंदर और आसपास बंदियों के लिए बने खेतों पर काम करते हुए अपना पसीना बहाएगा। इस दौरान वह जो भी सब्जी उगाएगा उसका इस्तेमाल बंदियों को दिए जाने वाले भोजन में किया जाएगा।

जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक 1 अप्रैल से दोनों सौंपे गए काम को करना शुरू कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड मुस्कान ने सौरभ की हत्या करने के बाद उसकी लाश के कई टुकड़े करते हुए उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में रेत एवं सीमेंट की सहायता से चिन दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top