पुलिस को अल्टीमेटम जारी- 3 महीने में खत्म नहीं हुआ मोटापा तो जाएगी नौकरी
नई दिल्ली। विभाग की ओर से कराए जा रहे फिटनेस सर्वे में जो पुलिसकर्मी मानक के अनुरूप नहीं मिलेंगे और उनका वजन बढ़ा हुआ होगा तथा वह मोटे पेट वाले होंगे तो ऐसे पुलिसकर्मियों को वीआरएस देकर विभाग से बाहर किया जाएगा। फिटनेस दुरूस्त रखने के लिये तीन माह की समय दिया गया है।
मंगलवार को असम के डीजीपी जीपी सिंह ने फिटनेस के मामले में मोटे एवं भारी भरकम तोंद वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ वीआरएस की कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी है।
डीजीपी ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के आदेश पर पुलिस विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के पास गृह मंत्रालय है और उसी के अंतर्गत राज्य की पुलिस फोर्स आती है।
राज्य के डीजीपी की ओर से कहा गया है कि पुलिस विभाग में कार्यरत राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की फिटनेस जानने के लिए उनका ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। जो पुलिसकर्मी मोटापे का शिकार है ऐसे सभी कर्मचारियों को 3 महीने का समय दिया जाएगा।
फिटनेसस साबित करने वालो में पुलिस कर्मियों के अलावा आईपीएस और असम पुलिस सर्विस के अफसर भी शामिल होंगे। 15 अगस्त तक पूरी तरह से फिट नहीं होने वाले पुलिसकर्मियों के सामने इंडेक्स सर्वे में मुश्किलें खड़ी हो जाएगी।
डीजीपी ने कहा है कि जिन लोगों का बॉडीमॉस इंडेक्स 30 प्लस होगा उन्हें वजन घटाने के लिए नवंबर महीने तक का समय दिया जाएगा।