मढकरीमपुर के दो युवकों ने तोड़ी थी अंबेडकर की प्रतिमा- दोनों अरेस्ट

मढकरीमपुर के दो युवकों ने तोड़ी थी अंबेडकर की प्रतिमा- दोनों अरेस्ट

खतौली। थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर तिगाई मे लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का समाज विरोधी काम गांव मढकरीमपुर के रहने वाले दो युवकों ने अंजाम दिया था। दोनों असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस बड़े मामले के खुलासे का दावा किया है। दोनों के कब्जे से प्रतिमा तोड़ने में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा तथा सरिया भी बरामद किया गया है।

बुधवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ रवि शंकर एवं खतौली कोतवाल संजीव कुमार ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले महीने की 29 एवं 30 की रात्रि को कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर तिगाई में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को जाली तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लेते हुए नई प्रतिमा मंगाकर उसकी मौके पर स्थापना कराई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके फरार हुए असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी गई थी।

गठित की गई टीम में शामिल उपनिरीक्षक मशकूर अली, हेड कांस्टेबल सन्नी अत्री तथा कांस्टेबल वीर सिंह एवं कांस्टेबल शिवप्रसाद की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज के आधार पर प्रतिमा खंडित करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर बुधवार को गांव मढकरीमपुर जाने वाले रास्ते से गांव के रहने वाले मुकुल राणा उर्फ कमांडो पुत्र राजवीर सिंह तथा विकास पुत्र विजेंद्र को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम इन दोनों की निशानदेही पर प्रतिमा को खंडित करने में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा तथा सरिया भी बरामद किया है। पुलिस अब इन दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।

क्षेत्राधिकारी खतौली डा. रविशंकर एवं खतौली कोतवाल संजीव कुमार ने असामाजिक तत्वों को हिदायत दी है कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति अथवा अराजक तत्वों द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप तथा अन्य किसी भी माध्यम से सामाजिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जाता है तो मुजफ्फरनगर पुलिस ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाएगी।

epmty
epmty
Top