शराब के जखीरे के साथ दो शातिर तस्कर पुलिस के शिकंजे में फंसे
हापुड। पुलिस अधीक्षक की अगवाई में विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कड़ी चौकसी बरतते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पिलखुवा पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर दो अंतरराज्यीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं। जिनकी कीमत तकरीबन 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस एसओजी टीम के साथ मिलकर आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर सामने से आ रही एक अशोका लीलैंड बस को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा जब अशोका लीलैंड यात्री बस की सघनता के साथ तलाशी ली गई तो उसके भीतर से डिग्गी में छिपाकर रखी गई 172 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए बरामद की गई शराब की कीमत तकरीबन 11 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। सीओ पिलखुवा तेजवीर सिंह ने इस कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुंए बताया है कि पुलिस ने इस सिलसिले में हरियाणा के रोहतक की करौंधा शिवाजी कॉलोनी निवासी राजेश कुमार पुत्र राम नारायण तथा जनपद गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके के लालू उर्फ अन्नू पुत्र सुशील को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब में हरियाणा मार्का लाइट ब्लू मेट्रो शराब शामिल है। दोनों शातिर शराब तस्करों को तकरीबन 1200000 रुपए की कीमत की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा अभिनव सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, एसएसआई लाखन सिंह, सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी, एसओजी सब इंस्पेक्टर पारस मलिक, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, सचिन त्यागी, मोहित शर्मा, सोनू कुमार एवं अनुज राठी के अलावा कांस्टेबल उदय, रूचिन, विनोद कुमार, राजीव कुमार, विनीत धामा, अंकित शर्मा, कुलदीप कुमार एवं गौरव नागर शामिल रहे।