फर्जी रॉयल्टी के सहारे खनन कर रहे दो शातिर गिरफ्तार-मोबाइल बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 5 दर्जन से भी अधिक फर्जी रॉयल्टी एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बिहारीगढ़ थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी को एक व्यक्ति से सूचना मिली कुछ लोग अवैध रॉयल्टी पर्चियां लेकर खनन की फिराक में लगे हैं। थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने तुरंत ही अपनी और खनन अधिकारी की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के अंतर्गत शेरपुर स्थित बस अड्डे से दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सीताराम पुत्र मोहन लाल निवासी ओगल भट्टा सुभाष नगर पुराना क्लेमेंट टाउन देहरादून तथा इसरार पुत्र जमील अहमद निवासी बचीटी थाना देवबंद सहारनपुर के कब्जे से आरसीसी डवलपर्स प्राईवेट जानसठ रोड मुजफ्फरनगर नाम कह 62 फर्जी रॉयल्टी पर्चिया व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। फर्जी रॉयल्टी के माध्यम से अवैध खनन करने वाले दोनों शातिर ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएं। उन्होंने बताया कि हुसैन उर्फ हसनैन निवासी छुटमलपुर, सालासर सप्लायर ग्रुप का स्वामी, सोनू महिंद्रा ग्रुप का स्वामी एवं दिलशाद पुत्र नामालूम भी उनके साथ शामिल है। पुलिस को जो फर्जी रॉयल्टी बरामद हुई है वह गणपति, हेमकुंड, पारस, रुद्रा, सहारा ग्रामोद्योग एवं महाराजा के नाम से जारी की हुई है।
खनन माफिया गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी, खनन अधिकारी नवीन कुमार दास, खनन निरीक्षक मोहम्मद एजाज, उपनिरीक्षक शिव कुमार एवं योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राशिद, कांस्टेबल पंकज कुमार एवं विशाल शर्मा शामिल रहे। पूछताछ के दौरान दोनों शातिरों ने बताया कि हम यह रॉयल्टी आमिर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खेड़ी शिखोपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखंड से लेकर सप्लायरो को देते थे तथा आमिर एवं एक अन्य व्यक्ति हुसैन उर्फ हसनैन निवासी छुटमलपुर से यह फर्जी रॉयल्टी तैयार कराता था।