भगवान को नेपाल बेचने जा रहे दो चोर अरेस्ट- करोडों की बेशकीमती..

भगवान को नेपाल बेचने जा रहे दो चोर अरेस्ट- करोडों की बेशकीमती..

लखीमपुर खीरी। भगवान को चोरी करने के बाद उन्हें नेपाल बेचने जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करोड़ों की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है। भगवान विष्णु की यह बेशकीमती मूर्ति बदमाशों ने राजस्थान से चुराई थी।

लखीमपुर खीरी पुलिस ने मंगलवार को नीम गांव के मूडापासी गांव से पकड़े गए दो बदमाशों के पास से भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है। जनपद की धौरहरा पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों के कब्जे से बरामद की गई तकरीबन सवा तीन किलो वजन की इस मूर्ति की कीमत तकरीबन 5 करोड़ रुपए होना बताई गई है।

दरअसल धौरहरा पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान लखीमपुर बहराइच रोड पर स्थित सिसैया बस स्टैंड से थाना नीमगांव गांव मूडा पासी के दयाराम एवं पंकज को गिरफ्तार किया था। दोनों बदमाशों के पास से भगवान विष्णु की विराट स्वरूप वाली अष्टधातु की मूर्ति पुलिस द्वारा इस दौरान बरामद की गई थी।

मूर्ति का वजन तकरीबन 3 किलो 250 ग्राम होना बताया गया है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 5 करोड रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस ने तलाशी के दौरान पंकज के पास से एक आवे तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

जानकारी मिल रही है कि धौरहरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई यह तकरीबन 5 करोड रुपए कीमत की अष्टधातु की मूर्ति 3 महीने पहले राजस्थान से चोरी की गई थी।

दोनों आरोपी इस मूर्ति को नेपाल जाकर बेचने की फिराक में लगे हुए थे। दोनों बदमाशों का नेपाल के एक कारोबारी से इस अष्टधातु की मूर्ति का 3 करोड रुपए में सौदा भी हो गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top