लापरवाही बतरने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत दो निलंबित

लापरवाही बतरने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत दो निलंबित

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मंझौल पुलिस आउट पोस्ट के थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने रविवार को यहां बताया कि मंझौल पुलिस आउट पोस्ट के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और दारोगा सुरेश कुमार को निलंबत किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब बरामदगी मामले में अभियुक्त को छोड़ने के आरोप में इन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले मंझौल पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बरामद की थी। इस मामले में इन पुलिस अधिकारियों ने शराब धंधेबाज के फरार होने की बात कही गयी थी। जांच के दौरान उक्त छापेमारी से संबंधित बात स्टेशन डायरी में अंकित नही की गयी था। उन्होंने कहा कि लापरवाही के अन्य मामलों में भी दोनो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top