महिला से चेन झपटकर भागे दो स्नेचर गिरफ्तार- चेन के साथ नगदी भी बरामद

महिला से चेन झपटकर भागे दो स्नेचर गिरफ्तार- चेन के साथ नगदी भी बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्यवाही में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो जाने वाले बाइकर्स स्नेचर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों झपटमारो के कब्जे से महिला के गले से लूटी गई चेन के अलावा ₹20000 की नगदी एवं लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस एवं एसओजी की टीम ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सर्कुलर रोड पर घेराबंदी करते हुए चेन लूट कर फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


अरेस्ट किए गए बदमाशों के कब्जे से इसी पिछले महीने की 21 अगस्त को अमित अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल निवासी साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से झपट्टा मारकर छीनी गई चैन भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटी गई चेन, अवैध शस्त्र, ₹20000 नकद तथा चेन छीनने की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान विशाल पुत्र मुकेश निवासी ज्ञान विहार कॉलोनी मेरठ रोड सहारनपुर तथा शुभम मिश्रा पुत्र मुकेश निवासी हनुमान नगर मेरठ रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर के रूप में की गई है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चेन, नगदी, बाइक और शस्त्र बरामद करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री एस0ओ0जी0 प्रथम मय टीम, प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह , थाना सिविल लाईन,

मुजफ्फरनगर, उ0नि0 विनोद कुमार अत्री, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, है0का0 सोविन्द्र थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, है0का0 आदित्य थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, है0का0 राहुल ,सर्विलांस सैल, मुजफ्फरनगर, का0 अंकित थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, का0 ब्रह्मदेव थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर के सब प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top