दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की अफीम बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की अफीम बरामद

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने आज कटरा इलाके से अन्तरर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने सूचना पर कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की। पकड़े गये तस्करों में पंजाब के तरनतार निवासी गुरपाल सिंह और बरेली निवासी मुबारक शामिल है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top