वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो स्कूटी एवं तीन बाइक की बरामद

वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो स्कूटी एवं तीन बाइक की बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर वाहन चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो स्कूटी और तीन बाइक बरामद की है। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने यह सभी वाहन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से चोरी किए थे। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। आरोपी पिछले काफी समय से सहारनपुर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चला रही सदर बाजार थाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाते हुए सोफिया स्कूल के पास जाने वाले रास्ते से गुजर रहे तीन युवकों को पीछा कर दबोच लिया। तीनों युवकों ने अपने नाम थाना नागल क्षेत्र के गांव नयनसोब निवासी रोबिन कुमार पुत्र रमेश कुमार, थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव उमरी खुर्द निवासी सावन कुमार पुत्र सुरेश पाल तथा बग्गा खेड़ा निवासी अमरीश कुमार पुत्र राजपाल बताएं। आरोपियों के पास से पुलिस को एक स्कूटी बरामद हुई, जो 3 नवंबर को दिल्ली रोड से उस समय चोरी कर ली गई थी जब शिवचरण नामक व्यक्ति एक दुकान से सामान खरीद रहा था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर रखा था। पुलिस तीनों को हिरासत के लेकर थाने आई और पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक अन्य स्कूटी और तीन बाइक विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए बरामद की। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि शातिर चोरों के पास से बरामद हुई बाइक एवं स्कूटी सहारनपुर तथा उत्तराखंड के रुड़की से चोरी की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top