हाईवे पर लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

हाईवे पर लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सवारी के लिए परेशान लोगों को लिफ्ट देने के बाद उन्हे मारपीट कर लूटने के बाद सड़क किनारे फेंककर भाग जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ लूट, डकैती और गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में तकरीबन आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों व एक सिपाही को फिलहाल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद से अपराधों का खात्मा करने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही मंसूरपुर पुलिस को बुधवार की सवेरे मंसूरपुर से शाहपुर जाने वाले रास्ते पर बदमाशों की मौजूदगी की जानकारी हासिल हुई। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शाहपुर रोड पर बैरीयर डालकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थाना प्रभारी के पी सिंह और एसआई ब्रह्मजीत सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रही पुलिस को स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए गांव पुरा जाने वाले रास्ते पर भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों की कार की घेराबंदी कर ली। चारों तरफ से खुद को घिरा हुआ देखकर दोनों बदमाश कार से उतरकर पैदल ही जंगल की तरफ गोलियां चलाते हुए फरार होने के लिए भाग लिये। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की गोली से एक सिपाही मोनू भी घायल हो गया। तत्काल ही तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्थे चढ़े बदमाशों ने अपने नाम सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक निवासी जान मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद और इमरान पुत्र महरउद्दीन बताएं। पुलिस को दोनों बदमाशों के कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा लूट का एक पर्स जिसमें तकरीबन 3000 की नगदी और आईडी रखी हुई थी बरामद हुआ। इस दौरान बदमाशों ने बताया कि वह हाईवे पर परेशान लोगों को लिफ्ट देने के बाद उनका सामान लूटकर उन्हें जंगल में छोड़कर फरार हो जाते थे। दोनों बदमाशों ने 25 अगस्त की रात तकरीबन 1.30 बजे हाईवे किनारे बैठे लोगों को मदद के बहाने अपनी स्वीट डिजायर कार में बैठाकर लूट लिया था। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट, डकैती गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में तकरीबन आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभी अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top