एनकाउंटर में दो लुटेरों को लगी गोली- लूट के मोबाइल एवं हथियार बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनों लुटेरे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस ने दोनों लुटेरों के कब्जे से लूट के आधा दर्जन मोबाइल एक बाइक तथा हथियार बरामद किए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष थाना कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की मीरापुर रजवाहा पटरी पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार करते हुए मोबाइल लूट की 03 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए 06 मोबाईल फोन, 01 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए।
लुटेरों के साथ हुई यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम बुढाना मोड पर चेकिंग कर रही थी तो जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि थानाक्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर तथा बुढाना मे हुई मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में शाहपुर की तरफ से आ रहे है ।
इस पर थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम निरीक्षक सुभाष अत्री ( प्रभारी एस0ओ0जी0 ) मय टीम, उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम, उ0नि0 आनन्द कुमार, है0का0 गौरव सिद्धू, का0 रोहित , का. राहुल, का0 कुंवर गौरवेन्द्र द्वारा शाहपुर चौराहे पर सघनता से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ समय पश्चात शाहपुर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे। जिसे चेंकिग हेतु रूकने का इशारा किया गया।
परन्तु मोटरसाईकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो यह मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई, उक्त मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें 02 अभियुक्त अजय गोस्वामी पुत्र सागर गोस्वामी निवासी कसेरवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर हाल निवासी बिजली बंम्बा रोड थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ, मोहित पुत्र कृष्णपाल निवासी माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ घायल हो गये। घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 06 मोबाईल फोन, 01 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।