लूट की बाइक पर शान से घूम रहे दो लुटेरे गिरफ्तार- लूट की बाइक बरामद
मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी पर कम्हेडा पुल के पास हुई बाइक लूट की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जनपद की पुरकाजी पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षक और सीओ सदर विनय कुमार गौतम तथा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर 28 अक्टूबर को अंजाम दी गई लूट की घटना का अनावरण करते हुए थाना भोपा क्षेत्र के गांव इलाहावास के रहने वाले विशाल उर्फ डेन पुत्र यशपाल गुर्जर तथा नकुल बालियान पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दोनों लुटेरों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू ढाका, हेड कांस्टेबल कालूराम और कांस्टेबल मानवेंद्र कुमार इलाके में कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गस्त करते हुए घूम रहे थे।
पुलिस टीम ने दोनों लुटेरों को बसेड़ी राजबाहे के पास गंग नहर की पटरी से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है जो 28 अक्टूबर को खतौली थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर तिगांई के रहने वाले शुभम पुत्र मांगे राम से इन दोनों लुटेरों ने लूटी थी।
लूट की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई थी जब शुभम अपने दोस्त के साथ बहादराबाद से चलकर खतौली जाते समय कम्हेडा पुल के पास पहुंचा था।तीन अज्ञात लोगों ने उससे स्प्लेंडर बाइक, मोबाइल फोन और 700 रुपए लूट लिए थे। लूट की इस घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।