एनकाउंटर में दो लुटेरे हुए लंगड़े- लूट की इतनी धनराशि बरामद
हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जनपद की थाना कपूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुए एनकाउंटर में दो लुटेरों को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लुटेरों के कब्जे से थाना क्षेत्र में हुई लूट के तकरीबन ढाई लाख रुपए से भी अधिक धनराशि बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गश्त कर रही थाना कपूरपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों सन्नी उर्फ सलीम पुत्र फखरुद्दीन निवासी हसूपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर तथा पन्ना उर्फ गुड्डू उर्फ नसीर पुत्र असद अली निवासी अब्दुल्लापुर मोडी थाना हाफिजपुर को जब पुलिस दल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बदमाश पुलिस दल में शामिल उपनिरीक्षक रामकिशोर उप निरीक्षक अतुल कश्यप हेड कांस्टेबल श्योराज सिंह कांस्टेबल मनीष कुमार तथा कांस्टेबल रवि कुमार के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से भाग लिये।
पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। पुलिस की गोली की चपेट में आकर दोनों बदमाश घायल हो गए। जमीन पर गिरे दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो देशी तमंचे, दो जिंदा तथा दो खोखा कारतूस के अलावा काले रंग की पल्सर बाइक बरामद हुई। लुटेरों के कब्जे से थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के दो लाख 51 हजार 360 रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अब दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है। सप्नी उर्फ सलीम के खिलाफ थाना कपूरपुर पर चार तथा पन्ना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।