पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल-बुजुर्ग से की थी लूट

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल-बुजुर्ग से की थी लूट

मुजफ्फरनगर। चेकिंग कर रही पुलिस रूडकी रोड पर बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भाग रहे दो बदमाश पुलिस की गोलियों की चपेट में आकर घायल हो गये। पुलिस की गोली से लंगडे हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों लुटेरों ने कुछ दिनों पहले ही शहर के महावीर चौक पर बुजुर्ग व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।




मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस सीओ सिटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के रूडकी रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश चेकिंग कर रही पुलिस को आते दिखाई दिए। पुलिस ने जैसे ही दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने भाग दौड़कर दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश पुलिस की गोलियों की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अपाचे बाइक, 315 बोर के दो तमंचे, पांच जिंदा एवं पांच खोखा कारतूस तथा 20000 रूपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम जनपद बागपत के आना सिंघावली क्षेत्र के गांव चिरचिटा निवासी मंगल उर्फ मोनू पुत्र रिशिपाल तथा सोनू उर्फ जस्सी पुत्र तिलकराम बताएं। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा मुठभेड में गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों ने 14 सितंबर को शहर के महावीर चौक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड में बरामद हुई बाइक पर ही बदमाशों ने बुजुर्ग से लूट को अंजाम दिया था। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अभी इकट्ठा कर रही है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।



Next Story
epmty
epmty
Top