अपहरण की फर्जी साजिश रचने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर क्षेत्र में एक ट्रक मालिक ने अपने साथी को फंसाने के लिये परिजनों के साथ मिलकर खुद गायब हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को यहां बताया कि बकेवर इलाके के कस्बा अहेरीपुर निवासी ट्रक मालिक अनीस खान उर्फ अन्नू की पत्नी रिजवाना ने भरथना निवासी शिवम भदौरिया के विरुद्ध पति का अपहरण और बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया था। अनीस के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। बकेवर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मामले की छानबीन की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खुद को लापता बताने वाला ट्रक मालिक अनीस खान एक दिल्ली नंबर की स्कार्पियो गाड़ी से कुछ लोगों के साथ भागने की फिराक में है।
उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने ग्राम जगमोहनपुर के पास एक दिल्ली नंबर की स्कार्पियो को रुकवाया। उसमें बैठे लोगों की पूछताछ कर शिनाख्त की। एक व्यक्ति की पहचान अनीस उर्फ अन्नू खान के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की उसने अपना नाम अल्ताफ पुत्र लुकमान निवासी अहेरी पुर थाना बकेवर बताया। उसके पास से तलाशी में एक छुरा भी मिला है। इस दौरान स्कार्पियो में सवार एक अन्य व्यक्ति व एक महिला भाग जाने में सफल रहे।
एसएसपी ने बताया पकड़ा गया लापता ट्रक मालिक अनीस उर्फ अन्नू खान पहले भी गोकशी के मामले में अजीतमल औरैया से जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि बिहार के रोहतास विक्रमगंज निवासी किसी ट्रक व्यवसायी इकबाल के साथ कारोबार को लेकर अनीस का लेनदेन का विवाद है। इसी का वीडियो शिवम ने बनाया था। इसी खुन्नस में शिवम को फंसाने के लिए ही पूरी साजिश रची गई थी।
एसएसपी ने बताया कि ट्रक मालिक अनीस खान, उसके भाई अल्ताफ व मन्नू खान तथा पत्नी रिजवाना उर्फ सोनी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अनीस खान और उसके भाई अल्ताफ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसकी पत्नी और अन्य भाई की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर लापता ट्रक मालिक की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर मामले के खुलासा करने वाली थाना बकेवर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को एसएसपी आकाश तोमर के द्वारा 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई।