लूट के मास्टरमाइंड सिपाही के साथ दो दरोगा सस्पेंड- कारोबारी से लूटे थे.

कानपुर। दिन भर कारोबार करने के बाद अपने घर लौट रहे व्यापारी से एक सिपाही तथा दो दरोगाओं ने डरा धमका कर उससे तकरीबन साढे पांच लाख रुपए लूट लिए। मामला उजागर होने के बाद डीसीपी वेस्ट ने लूट के आरोपी सिपाही तथा दोनों दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। की गई आरंभिक जांच में सस्पेंड किया गया सिपाही करोड़ों का मालिक निकला है जो पुलिस विभाग में रहते हुए लुटेरों का गैंग चला रहा था।
कानपुर देहात क्षेत्र के सिकंदरा के रहने वाला कारोबारी सत्यम शर्मा दिन भर कारोबार करने के बाद पूरे दिन की कमाई साथ लेकर अपने घर लौट रहा था। सचेंडी में दरोगा यतीश कुमार और रोहित सिंह तथा हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे ने मिलकर उससे 5 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए। सचेंडी पुलिस ने सत्यम शर्मा की तहरीर पर बृहस्पतिवार को तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। मामला अफसरों के संज्ञान में पहुंचा तो लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
शुक्रवार को हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और दरोगा यतीश कुमार एवं रोहित सिंह को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले का संज्ञान लेते हुए लूट के आरोपी दोनों दरोगाओं के साथ हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है और तीनों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया गया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में जेल भेजा गया हेड कांस्टेबल लूट का मास्टरमाइंड निकला है जो पुलिस विभाग में रहकर लुटेरों का दिन चला रहा था। उसी की सूचना पर दोनों दरोगा उसके साथ कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सचेंडी पहुंचे थे। पुलिस द्वारा की गई जांच में लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया हेड कांस्टेबल करोड़पति निकला है।