शादी में गहने एवं नकदी चुराने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

शादी में गहने एवं नकदी चुराने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने शादी समारोह के दौरान मैरिज होम से गहने एवं नकदी चुराने वाली मध्यप्रदेश की सांसी गिरोह की एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार तथा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आज बताया कि इस गिरोह ने कटी घाटी के समीप पैराडाइज मैरिज गार्डन से सोने के जेवरात एवं सात लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी किया था। उन्होंने बताया कि यह गिरोह शादी समारोह के दौरान अपनी गाड़ियों में बैठकर मैरिज होम के इर्द-गिर्द घूमता था और मौका देख कर गिरोह में मौजूद दो बच्चे नए कपड़े पहन कर शादी समारोह के दौरान मैरिज होम में अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस गाड़ी में बैठ कर फरार हो जाते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से चोरी किए गहने एवं नगदी बरामद की गई है। इनसे पूछताछ से पता चला है कि मध्यप्रदेश में भी दो वारदात एवं शिवपुरी में तीस हजार रुपए की लूट एवं उरई कस्बे में दो लाख रुपये से भरा हुआ बैग चोरी किया गया हैं। गिरोह के पकड़े गए कालू सिंह निवासी हुलखेड़ी जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजेश निवासी सांसी कड़ियां जिला राजगढ़ तथा शिमला निवासी हुलखेड़ी सांसी जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश की रहने वाली है।

Next Story
epmty
epmty
Top