पैसों की लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े- चले लाठी डंडे
हापुड। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने थोड़ी ही देर में संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार किए गए। इस दौरान फायरिंग किए जाने की जानकारी भी मिल रही है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव हावल में मोहल्ला रजनी निवासी सोनू पुत्र सुरेंद्र कुमार का गांव के जुल्फिकार के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद का सिलसिला मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों में मारपीट होते ही दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी-डंडों से प्रहार किए गए। संघर्ष की इस वारदात के दौरान फायरिंग किए जाने के भी आरोप लग रहे हैं।
दो पक्षों में संघर्ष हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस रात को ही गांव में पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए सोनू, जावेद एवं शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।