किसान पर गोली चलाकर फरार हुए दो बदमाश गिरफ्तार- मुठभेड़ में एक...

खतौली। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में थाना रतनपुरी पुलिस ने खतौली- बुढ़ाना रोड पर जंगल में किसान पर गोली चलाकर फरार हुए बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक बदमाश को पैर में गोली लगने की वजह से घायल होने पर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामचरण, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर योगेश तेवतिया, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल हेमंत कुमार तथा कांस्टेबल प्रशांत कुमार की टीम ने खतौली- बुढ़ाना मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बदमाश पर में गोली लगने से जख्मी हुआ है।

बदमाशों के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो व्यक्तियों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। परंतु दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस भागने लगे।
बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा जब बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने अपनी बाइक गोयला जाने वाले रास्ते पर मोड दी और तेजी के साथ भागने लगे।
पुलिस से बचने की हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे दोनों बदमाश बाइक को वहीं छोड़कर खेतों में भागने लगे। पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर ली। जिस पर बदमाश पुलिस पर गोली चलाने लगे। बदमाशों की गोली से बाल बाल बची टीम ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब गोली चलाई तो एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि दूसरा खेतों में छिप गया।
पुलिस ने कांबिंग के दौरान खेत के अंदर से दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार, एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल हुए बदमाश की पहचान आकाश पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर और दूसरे की अमन पुत्र मीर हसन निवासी गांव नसीरपुर थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि दोनों बदमाशों ने 19 फरवरी को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव सठेडी के रहने वाले प्रवीण पुत्र पदम सिंह के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई थी और मौके से भागते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी खाई में जा गिरी थी। दोनों बदमाश गाड़ी को वही पड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।