युवती से कुंडल और मोबाईल लूटकर भागे दो बदमाश दबोचे

युवती से कुंडल और मोबाईल लूटकर भागे दो बदमाश दबोचे

बिजनौर। हौंसला बुलंद बदमाशों ने सरेराह युवती से कानों में पडे कुंडल और मोबाईल फोन लूट लिया। युवती के शोर-शराबे पर दौडे आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशो को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना से काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी सी बनी रही।



शहर की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली युवती मार्केटिंग कर अपने घर लौट रही थी। बैराज रोड स्थित इंदिरा पार्क के सामने पहुंचते ही पीछे से स्पलैण्डर बाईक पर सवार होकर पीछे से आये दो युवकों ने उसके कानो में पडे कुंडल झपट लिये और उसका मोबाईल फोन लूटकर भागने लगे। युवती ने साहस बटौरकर एक बदमाश को दबौच लिया और मदद के लिए शोर मचा दिया।


युवती के शोर-शराबे को सुनकर आसपास के लोग उसकी मदद के लिए दौडे और पीछा करते हुए मौके से भागने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया औैर दोनों की जमकर धुनाई की। इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। जानकारी प्राप्त होते ही गश्त करते घूम रहे कोबरा पुलिसकर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और नागरिकों के हाथों पिट रहे दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम शमीम पुत्र फिरोज उर्फ बब्बू एवं सैफुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी काशीराम आवासीय कॉलोनी बताये।


पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली युवती मार्केटिंग कर अपने घर लौट रही थी। तभी पीछे से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों ने युवती के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल और मोबाइल लूटने का प्रयास किया था जिन्हें पकड़ लिया गया है जिन के विरूद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है

Next Story
epmty
epmty
Top