मुठभेड़ में दो बदमाश घायल - 3 ट्रांसफार्मर चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को घायल कर तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है, ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस ने घटनाओं में इस्तेमाल होंडा सिटी कार, खुला ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर खोलने एवं काटने के उपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के निर्देशन तथा मीरापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चला रही उप निरीक्षक गुरु वचन सिंह, उप निरीक्षक ललित कुमार, उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल कालूराम, हेड कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल यशवीर, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल जितेंद्र तथा कांस्टेबल विष्णु कुमार की टीम ने भूम्मा चौकी के पास ग्राम तुल्हेडा जाने वाले रास्ते पर देखा कि कुछ बदमाशों द्वारा जंगल में ट्रांसफार्मर को जमीन पर गिराकर उसे चोरी कर रहे थे।

पुलिस ने यह देखते ही बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा तो बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। बदमाशों की गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाशों की फायरिंग से खुद को बचाते हुए जवाबी कार्यवाही की। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। इस दौरान चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तीसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घायल हुए बदमाशों की पहचान अली शेर पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला काबली गेट गली नंबर 3 मोहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना तथा इरशाद उर्फ भोले पुत्र लियाकत निवासी कमरुद्दीनपुर मढैया थाना सरधना जिला मेरठ तथा घेराबंदी करके पकड़े गए बदमाश की पहचान अजहरुद्दीन उर्फ अजहर पुत्र रहीमुद्दीन उर्फ रहमू निवासी सरावा थाना हापुड़ के रूप में की गई है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली होंडा सिटी कार, जंगल में चोरी के इरादे से गिराया गया खुला ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर खोलने एवं काटने के औजार तथा दो तमंचे एवं चार जिंदा तथा दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वह जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ट्रांसफार्मर चोरी करने के बाद वह उसे खोलकर या काटकर होंडा सिटी गाड़ी में डालकर ले जाते थे।