मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गये दो बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार-मचा हडकंप

मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गये दो बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार-मचा हडकंप

रायबरेली। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए ईरानी गैंग के दो बदमाश जिला अस्पताल से इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर के लिए ले जाए जाने के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। एक दरोगा एवं पांच सिपाहियों की सुरक्षा के बीच दोनों बदमाशों के फरार हो जाने से अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए ईरानी गैंग के दो बदमाश एक दरोगा एवं पांच सिपाहियों की मौजूदगी के बावजूद पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भाग निकले हैं। जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9 जुलाई को हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ईरानी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा था। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर दोनों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया था।

बुधवार को आज दोनों बदमाश इंजमाम अली निवासी बड़ेगांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर तथा इरफान अली निवासी उमरिया थाना उमरिया मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले हैं। एक दरोगा और पांच पुलिसकर्मियों की कस्टडी के बीच दो बदमाशों के अस्पताल से फरार हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना है, क्योंकि फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दोनों बदमाशों की सुरक्षा में लगाई गई थी उनकी जांच करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस कस्टडी से फरार हुए दोनों बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट साजिद मालिक रूड़की

Next Story
epmty
epmty
Top